खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के कालिकापुर गांव में जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं महान साम्यवादी नेता स्व कृष्ण मोहन झा की नवमी पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल पर मनाया गया, जिसमें सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं समाज के लोगों ने स्व. कृष्ण मोहन बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। स्मारक स्थल उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अगले पुण्य तिथि के अवसर पर उनके मूर्ति का अनावरण करने करने का निर्णय लिया, साथ ही पंद्रह अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर झंडोतोलन करने की बात कही।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कृष्ण मोहन झा अपने जीवन काल में मधुबनी एवं दरभंगा जिला में लौहपुरुष के नाम से विख्यात थे। एक पत्रकार एवं कुशल नेतृत्व कर्ता के रूप में उनका नाम अमर रहेगा। एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के रूप में कलुआही प्रखंड निर्माण का आंदोलन उन्हीं के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें तत्कालीन विधायक रामलखन राम रमन के सहयोग से अंततः सफलता मिली और कलुआही बिहार का 531 प्रखंड बना। महान साम्यवादी नेता स्व कृष्ण मोहन झा अपने जीवन काल में कालिकापुर पंचायत ही नहीं, खजौली एवं कलुआही प्रखंड सहित मधुबनी और दरभंगा जिला में शोषित और पीड़ित वर्ग का आवाज बन गए थे। समाज के सभी वर्गों से छुआछूत को। हटाने में अग्रणी भूमिका निभाया था।
वक्ताओं ने कहा कि छात्र जीवन से ही दरभंगा शहर में एक रिक्शा चालक से लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर, कर्मचारी सहित सभी तरह के लोग उनके सिद्धांत एवं विचार से प्रभावित थे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर विद्वान होने के बाद समाज में माता की सेवा में उन्होंने मिशाल कायम कर दिया।
वक्ताओं ने कहा कि कालिकापुर के युवा पीढ़ी को आदर्श पुरुष का अनुकरण करना चाहिए।इस कार्यक्रम में सीपीआई जिला काउंसिल सदस्य केवल झा, महेश्वर राम, मुकेश झा, महेन्द्र यादव, पंडित प्रयाग झा, मदन झा, प्रमोद झा, पूर्व उप मुखिया राम प्रसाद सदाय, चंदेश्वर सदाय, जीवछ झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।