खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड में आयुष्मान भारत विषेश अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को कलुआही के बीडीओ स्वर्ण वर्षा मंगलवार को टीपीसी भवन एक समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार राकेश कुमार,कार्यपालक सहायक, द्वितीय पुरस्कार श्रवण कुमार (स्कैन & शेयर), तृतीय पुरस्कार सुशील कुमार शर्मा (कार्यपालक सहायक) कलुआही, को मिला। जिसमें प्रखंड के सभी स्वच्छता प्रवेक्षक, सभी कार्यपालक सहायक के साथ महिला पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
मौके पर बीडीओ ने सभी कर्मियों को आगे भी लगन से कार्य करने के लिए बोला गया और जो भी कर्मी उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें ऐसे ही आगे भी सम्मानित किया जाएगा, साथ ही जो कर्मी कार्य में लापरवाही करेंगे, उन्हें निंदनीय पत्र दिया जाएगा।