समस्याओं का होगा निदान शिकायतों की जाँच कर होगी : एसडीएम दीपक कुमार
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमण्डल कार्यलय परिसर स्थित एसडीएम कार्यलय के प्रकोष्ठ में अनुमण्डल स्तरीय खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम दीपक कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों कर्मियों ने भाग लिया।
समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से सम्बंधित राशन और रसोई गैस से सम्बंधित समेत विभिन्न जनसमस्याओं पे प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया। घरेलू रशोई गैस सिलेंडर की किल्लत, तय मूल्य से अधिक राशि लेने, ससमय रसोई गैस उपलब्ध नहीं कराने, वेंडर की मनमानी, शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं करने।
जनवितरण प्रणाली को सुदृढ करने और रसोई गैस निर्बाध आपूर्ति और गैस वेंडरों के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने की जाँच की मांग को रखा। गैसों के वितरण को मानक स्तर पर रखने से सम्बंधित मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। पीडीएस विक्रेता द्वारा लाभुकों को कम अनाज देने की बातों को रखा गया। मामले की जांच कर कारवाई की मांग की गई। बैठक में अन्य जनसमस्याओं के निदान पर सदस्यों ने अपना-अपना विचार रखा।
बैठक में सदस्यों के द्वारा उठाये गये मांग और समस्याओं के निदान करने की बात कही। एसडीएम के द्वारा जिसे यथासम्भव निष्पादन करने और शिकायतों की जाँच कर करवाई करने का आश्वासन दिया गया। सम्भावित सुखाड़ और बाढ़ को लेकर सभा का आयोजन होने की जानकारी दी गई।
इस बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी वीपीन अंशु, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजलि कुमारी, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, भाकपा-माले के भूषण सिंह, एमएलसी प्रतिनीधी सूर्यनाथ यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, भाजपा से पंकज सिंह राठोड़, कांग्रेस से अनुरंजन सिंह, अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, विशुनदेव भंडारी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान, मो. साबिर अली, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गुड्डू साह समेत अन्य कई उपस्थित थे।