खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन परिसर में बाढ़ नियंत्रण हेतु प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉक्टर राजीव रंजन ने किया। बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा किया गया। बैठक मे बाढ़ अवधि के दौरान तटबंधों की सुरक्षा हेतु टीम का गठन, बाढ़ पूर्व सामुदायिक स्थल का चयन करना, ताकि बाढ़ अवधि से निपटारा हो सकें। टीम बिल्डिंग हेतु कमियों/स्वरासेवकों श्रमिकों को सीपेज एवं पाईपिंग की उपचार विधि एवं अन्य प्रशिक्षण आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने में एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर मानव हित में कार्य करेगें।
बाढ़ पूर्व जून से लेकर अक्टूबर तक माह के प्रथम सप्ताह में बैठक सभी संबंधित कर्मिगण श्रमिक तथा स्वंयसेवी के साथ किया जाएगा। चयनित दल के सभी सदस्यों का संर्पक सूत्र एक-दूसरे को प्रसारित करे, ताकि, आकस्मिक समय में तत्संबंधी सूचना प्राप्त कराया जा सकें। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सभी आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जानें हेतु प्रेरित करना तथा डर के माहौल से बाहर होने का अनुरोध करेंगे।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।