खबर दस्तक
कैमूर:
प्रथम पाली में 294 और सेकंड पाली में 284 परीक्षार्थियों ने दिया डीएलएड का एग्जाम
कैमूर। कैमूर जिले के दो परीक्षा केदो पर डीएलएड का एग्जाम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। डीएलएड के एग्जाम में प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 308 थी। जिसमें सिर्फ 294 छात्र उपस्थित थे और 14 छात्र अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में कुल छात्रों की संख्या 308 थी जिसमें 284 छात्र उपस्थित रहे और 24 छात्र अनुपस्थित रहे। गौरतलब है कि कदाचार मुक्त परिक्षा कराने के लिये केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी। परीक्षा केंद्र में किसी तरह के कागजात मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य उपकरण आदि सामानों को ले जाने पर पूर्णतः वर्जित था।