खबर दस्तक
कैमूर:
भभुआ नगर के पच्चीसों वार्डो में नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी के द्वारा बाटा गया 555 राशन कार्ड, बाकी बचे लाभुकों को भी जल्द बांटा जाएगा राशन कार्ड ताकि सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना का लोग ले सकें लाभ, बता दें कि जिनका राशन कार्ड में नाम था और राशन कार्ड नहीं होने के कारण डीलर के पास राशन लेने में काफी परेशानियां होती थीं जिसमें 555 लाभुकों का राशन कार्ड बांटा गया है।
जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि अनुश्रवण समिति के बैठक में जाता था जहां लोगों के द्वारा मुझे बताया जाता था कि राशन कार्ड के लिस्ट में मेरा नाम है राशन भी मिलता है लेकिन राशन कार्ड नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन सभी बातों को मैं अपने संज्ञान में लेते हुए नगर के पच्चीसों वार्डो में 555 राशन कार्ड को लाभुकों में बताया है ताकि राशन लेने में किसी को कोई परेशानी ना हो सके और लोग सरकार के द्वारा दिया जा रहा राशन को प्राप्त कर सकें और भी कुछ छोटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनाने का काम प्रोसेस में है बनने के बाद उन्हें भी राशन कार्ड वितरण किया जाएगा।