- लापता होने के कारण के संबंध में कोई खुलासा नहीं
खबर दस्तक
दरभंगा :
मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव के लापता पुत्र विभूति कुमार यादव को 32 घंटे बाद सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया है। दी गई जानकारी के अनुसार विभूति को सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी-शोभन बाईपास स्थित एक बगीचे से बरामद किया गया।
इस बाबत सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस ने विभूति कुमार यादव को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है। बता दें कि रविवार की सुबह 8 बजे के करीब विभूति घर का बाउंड्री वॉल फांद कर कहीं चला गया था। विभूति के पास मोबाइल नहीं रहने के कारण उसे खोजने में काफी कठिनाई हो रही थी।
जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। बिशनपुर थाना क्षेत्र के एक चाय-नाश्ते की दुकान में रविवार की देर शाम उसे देखा गया। दुकान पर वह दो लिट्टी खाया, उसके बाद वह कहां चला गया कुछ पता नहीं चल पा रहा था। सोमवार की दोपहर थानाध्यक्ष अमित कुमार खोज में लगे हुए थे, इस दौरान उन्होंने देखा कि बगीचे में एक युवक हाफ पैंट और शर्ट पहनकर बैठा हुआ है। फोटो से मिलान करने और जानकारी देने पर पता चला कि वह विभूति कुमार यादव है। थानाध्यक्ष ने सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव को सूचना दी।
सांसद और बिस्फी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल बगीचे के पास पहुंचे और अपने पुत्र को साथ लेकर बंगाली टोला स्थित घर पहुंचे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि युवक के स्थिर होने के बाद पूछताछ की जाएगी किन परिस्थिति में वह घर छोड़कर बिना बताए चले गए थे। विभूति कुमार यादव दिल्ली स्थित एक कॉलेज में वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा है। सांसद ने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर पुलिस सहित उनके शुभचिंतक उनके पुत्र की तालाश में काफी मेहनत किए हैं। कहा कि लहेरियासराय थाना और सदर एसडीपीओ ज्यादा मेहनत कर उनके पुत्र की तालाश की है। सभी लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया।