खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना पुलिस ने सीकरिया गांव के समीप एक चार पहिया वाहन में लदे 252 लीटर नेपाली मामां श्री देशी शराब के साथ दो कारोबारी को धर दबोचा। पुलिस ने धराया दोनों कारोबारी के निशानदेही पर स्थानीय बाजार निवासी एक शराब कारोबारी को धर दबोचा। यह कारवाई थाना के एएसआई विकास कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बलों के सहयोग से की।
धराया कारोबारी फुलपरास थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव निवासी अजय कुमार यादव एवं सरोज कुमार, जबकि तीसरा कारोबारी मदरसा टोला मधेपुर निवासी राहुल पासी बताया गया है। पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब्द किया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि धराया तीनों शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
