खबर दस्तक
मधुबनी/रहिका :
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के सतलखा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित कमला पूजन मेला का उदघाटन बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित समाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मेला को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से समाज ही नहीं विश्व में शांति स्थापित होता है। उन्होंने कहा कि समाज में विकास के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। बच्चे शिक्षित होंगे उन्हें रोजगार मिलेंगे और हम विकसित होंगे।
उन्होंने कहा कि निषाद जाति को किसी की पहचान की जरुरत नहीं है। हम महर्षि वेदव्यास के संतान हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार निषाद जाति के उत्थान के लिये कई जनकल्याणकारी योजना चला रखी है। विधायक वचौल ने कहा सुख शांति, सम्रद्धि के लिए कमला पूजन का आयोजन प्रशंसनीय है। पूजा के आयोजन से समाज में कल्याण और शांति आती है।शांति से विकास का द्वार खुलता है।
इस अवसर पल पूजा समिति के सदस्य के आलावे अन्य उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन अंसारी, सतलाखा पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार झा, गुरुनंद सहनी, लाल साहनी, अध्यक्षता महादेव सहनी, मोहम्मद मुर्तुजा, सुनील कुमार, ललित सहनी, मनु साहनी, मनोज साहनी पवन साहनी अन्य कमिटी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।