खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
बिहार मे बढती बेरोजगारी पर मैं गहरा रोष प्रकट करता हूं। हम शासन-प्रशासन और सरकार से अपील करते हैं कि यह तो आप बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरी दे, नहीं तो उन दफ्तरों को बंद कर दें जो बेरोजगारी और नौकरी के सहायता के सवाल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवौल में न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता डॉक्टर कन्हैया कुमार ने कही।
कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मोहम्मद इम्तियाज नूरानी के आवाहन पर यह कार्यक्रम किया गया। कन्हैया कुमार ने कहा कि रोजगार का अधिकार सिर्फ नेताओं के वोटो तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि गरीब किसानों मजदूरों और आम लोगों के बच्चों को भी नौकरी मिलनी चाहिए। हमारे नौजवान यहां जन्म लेते हैं पढ़ाई करते हैं, लेकिन नौकरी के लिए उन्हें अपने घर जमीन छोड़कर दिल्ली पंजाब गुजरात जाना पड़ता है। कन्हैया कुमार ने करत-करत अभ्यास बाली कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गंभीर सवाल उठा रही है और इसका असर निश्चित तौर पर होगा।
उन्होंने सरकार पर पलायन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो सरकार लोगों को पलायन करवा रही है, हम उस सरकार का ही पलायन कर देंगे। कहा कि अगर इस देश में सिर्फ नेताओं के वेटो को रोजगार मिलेगा, तो हम वैसे नेताओं को बेरोजगार बनाएंगे।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, मोहम्मद इम्तियाज नूरानी, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, कृष्णकांत झा गुड्डू, अमानुल्लाह खान, मरगूब नियाजी, रूपान झा, फारुक निजामी सहित कई लोग उपस्थित थे।