खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
राहुल कुमार झा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है। एक तरह जहां असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावे मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधा बहाल कराने के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय ने जानकारी देतें हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के 903 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई व नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बेनीपट्टी थाना से 110, अड़ेर से 110, बिस्फी से 52, पतौना से 85, औंसी से 95, हरलाखी से 90, खिरहर से 105, मधवापुर से 123, साहरघाट थाना क्षेत्र से 133 शामिल है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को तेजी से निरोधात्मक प्रक्रिया किए जाने का निर्देश दिया गया है। चुनाव को लेकर युवा, महिला एवं अन्य मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति से अवगत होने और किसी भी मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, रैंप, बिजली, भवन, पहुंचपथ, वैकल्पिक पथ, शौचालय, बाउंड्री तथा उपस्कर की कमी हो, तो रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।