खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के सुरेका अतिथि भवन परिसर में मारवाडी महिला समिति शाखा जयनगर के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जयनगर के एसडीओ, बीडीओ सहित 42 युवक एवं युवतियों ने स्वैच्छिक रक्त का दान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाडी महिला समिति के अध्यक्ष कृष्णा जागीर एवं मंच संचालन आधया मुरारका ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जयनगर के एसडीओ दीपक कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, बीडीओ राजीव रंजन, अपर थाना अध्यक्ष शुभम कुमार, श्री कृष्ण गौशाला कमिटी के सचिव कल्पना सिंह, मारवाडी महिला समिति के अध्यक्ष कृष्णा जागीर, संस्थापक सदस्य सुमन देवी सोंथालिया, सचिव रेखा सोंथालिया, कोषाध्यक्ष उमा पंसारी, रक्तदान प्रमुख रीमा सरावगी, पूर्व अध्यक्ष मधु सुरेखा, तारा डोकानिया एवं मंच संचालक आधया मुरारका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर जयनगर एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग यह सोचते हैं कि खून देने से शरीर में कमजोरी होती है, लेकिन सच्चाई यह नहीं है खून देने से शरीर नया खून तैयार करता है, जिससे की लोगों को काम करने के लिए नयी ऊर्जा मिलती है।
इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय व प्रेरक कार्य है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर परिस्थिति में फ्रंट पर खड़ी होकर समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं।
वही मौके पर उपस्थित कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि रक्तदान महादान है। रक्त बनाने की अभी तक विज्ञान में ऐसी तकनीक विकसित नहीं हुई कि रक्त का विकल्प निकल पाए, इसलिए रक्तदान करना आवश्यक है।
इस मौके पर अरुण जैन, अनिल बैरोलिया, पवन यादव, राम प्रसाद राउत, अंशु सराफ, पूजा सुरेका, प्रिया सरावगी, आशा सिघांची, संध्या सरावगी, निशा पंसारी, सरिता सुरेका, मधु बैरोलिया सहित अन्य मौजूद थे।

