खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर की जी समवाय, कमला की एक गस्ती टीम द्वारा बीपी नंबर 271/WP 1 (भारत की ओर लगभग 600 मीटर अंदर), नियमित गश्ती के दौरान नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही नेपाली शराब की जब्ती की गई। जब्ती का गौरव सोफी नेपाली शराब की 60 बोतलें (प्रत्येक 300 एमएल), जिसकी कुल मात्रा 18 लीटर हुआ। वहीं, एक दो पहिया वाहन हीरो पैशन प्रो (काला व हरा रंग) का है जब्त किया गया।
वहीं, एक अभियुक्त की जैसे ही दूर से गश्ती दल को देखकर अभियुक्त ने स्थिति को भांपा, वह अपनी बाइक व उस पर रखे सामान को मौके पर छोड़कर नो मैन्स लैंड पार करके नेपाल भाग गया। गश्ती दल द्वारा तलाशी लेने पर पाया गया कि बाइक पर नेपाली शराब लदी हुई थी। जब्त सामान को आगे की कानूनी कारवाई हेतु देवधा पुलिस थाना को सौंपा गया है।
इस संबंध में हरेंद्र सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि“सीमा पर अवैध तस्करी को रोकने हेतु हमारी टीम पूरी तरह सजग है। किसी भी प्रकार की तस्करी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

