देश में किसान मजदूर नौजवान महिलाओं का सरकार बने : माकपा
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मे भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का बिस्फी प्रखंड के भोगेंद्र यादव सद्भावना हॉल में दुसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर हुई। प्रशिक्षण शिविर मंच की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव, राम लखन यादव, दिलीप झा ने किया। प्रशिक्षण शिविर प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए सीपीएम सेंट्रल कमेटी सदस्य, मार्क्सवादी शिक्षाविद् कॉमरेड बादल सरोज ने कहा कि हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है।
प्रधानमंत्री विदेश दौरा में हजारों करोड़ रुपए फुंक दिए, मगर पाकिस्तान के साथ युद्ध करने के समय एक भी दुनिया के किसी मुल्क भारत का साथ नहीं दिया। पहली बार भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए। प्रधानमंत्री झूठ बोलने में महारथ हासिल किए हैं। भाजपा सरकार देश में झूठ बोलकर, सेना और धर्म के सहारे वोट मांग रहे हैं, जो देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। देश के बड़े घराने पूंजीपतियों के हाथों मोदी जी बिक चुके हैं।
आज तभी तो मोदी जी बड़े पूंजीपतियों को बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, जमीन जंगल सब अपने चहेते मित्रों को औने-पौने दामों में बेच रहे हैं। मोदी राज में हजारों अमीर लोग दूसरे देशों की नागरिकता ले रहे हैं। भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहा है। देश में मोदी महंगाई पर अंकुश नहीं कर पाए। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाने-पीने कि सामग्री, दुध, आटा, दलहन बच्चे को पढ़ने के सामग्री के दामों में भारी इजाफा हुआ। मोदी की पाँच ट्रिलियन इकॉनोमी की दावा की हवा निकल गई। सभी पैसा विधायक खरीदने में लगा दिया, एक भी देश में उद्योग नहीं लगा पाए।
दो करोड़ लोगों को साल में नौकरी देने की बात करने वाले प्रधानमंत्री एक भी लोगों को रोजगार नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने लोगों से वादा किया कि हम सहारा बैंक का पैसा लोगों को वापस करेंगे, लेकिन एक भी लोगों को एक रुपया नहीं मिला। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, सम्राज्यवादीयों के तीकरम को नष्ट नाबूत करना होगा। समाजवादी लोकतंत्र से देश आगे बढ़ेगा। इंडिया ब्लॉक को मजबूत करें, वामपंथी एकता को मजबूत करने की आवश्यकता है। देश में अवसरवादी राजनीति को जनता मुहंतोड़ जबाब देगी। जब देश के किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं का शासन होगी, तो एक बेहतरीन भारत होगी।
वहीं, सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार के चुनाव से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बिहार के जनता डबल इंजन सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगी। यह समाजिक न्याय एकता भाईचारा की धरती है। यहां साम्प्रदायिकता, नफरत की राजनीति नहीं चलने वाला है। इंडिया महागठबंधन बिहार में मजबूती के साथ जनता के ज्वलंत मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी और डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे।
सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी के क्लास से बहुत कुछ सीखने का काम हुआ है, जिसको मधुबनी में जन-आंदोलन खड़ा करने में काफी सहायता मिलेगी और सीपीएम मधुबनी में जनता के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सवाल को लेकर संघर्ष करेगी।
प्रशिक्षण शिविर को स्वागत समिति के अध्यक्ष बिस्फी के पूर्व प्रमुख निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, बाबू लाल महतो, सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, राम नरेश यादव, बिन्दु यादव, प्रेम कान्त दास, राम नारायण यादव, विजय पासवान, सोनधारी यादव, कुमार राणा प्रताप सिंह, पवन भारती, शशिशेखर सहलैता, राजेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।