- भीषण गर्मी में पेयजल की सुविधा नहीं है उपलब्ध
खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के महरैल रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां इस भीषण गर्मी में पेयजल की सुविधा नहीं है। वही दुसरी तरफ शौचालय नदारद है. यहां करीब दो सौ से अधिक पैसेंजर्स प्रतिदिन स्टेशन पर आते है, जो विभिन्न जगहों का यात्रा करते है।
जबकि बीते नवंबर महिना से ही लौकहा बाजार से झंझारपुर तक पैसेजर टेन का शुभारंभ किया गया है। वही कुछ माह पूर्व से एक अन्य स्पेशल ट्रेन लौकहा बाजार से महरैल, झंझारपुर, निर्मली होते हुए पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलती है। बावजूद महरैल स्टेशन पर अबतक फुल फिल सुविधाओं का अभाव है।
यहां प्लेटफार्म परिसर में साफ सफाई नहीं है। प्लेटफार्म 1 पर एक चापाकल है। वह भी क्षतिग्रस्त है, जिससे एक बुंद पानी नहीं टपकता है। इसके कुछ दूरी पर पानी की टंकी है। इस टंकी से प्लेटफार्म परिसर में दो जगह ड्रिंकिंग वाटर बुथ का पोइंट बनाया गया है। इसमें एक दर्जन से अधिक टोंटी लगा हुआ था, जिसमें अधिकतर टोंटी टुट चुका है। यहां भी पानी वही हाल है। इससे भी एक बुंद पानी नहीं टपकता है। प्लेटफार्म पर बड़े-बडे जंगली पौधे उग गये है, जिस कारण यात्रियों को फजीहत झेलने पर विवश होना पड़ रहा है।
इस बाबत महरैल स्टेशन के स्टेशन मास्टर राम बालक ने कहा कि मामला संज्ञान में है। वरीय पदाधिकारी को समय-समय पर समस्या से अवगत कराते रहते है। बहुत जल्द समस्या का निदान कर लिया जाएगा।

