- वाहन लगाने में हो रही परेशानी
- वाहन चोर उठा रहे फायदा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में वाहन स्टैण्ड की सुविधा नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाहे कोर्ट आने वाले पक्षकार हों या जमीन निबंधन कराने आये निबंधन कार्यालय में आये लोग, या बाजार से खरीदारी करने आए लोग सभी को अपनी बाइक और वाहन खड़ी करने के लिए उपयुक्त जगह नहीं मिल रही है। सभी जगह अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों की भरमार देखने को मिलती है।
खासकर कोर्ट परिसर, निबंधन कार्यालय, एसडीओ कोर्ट परिसर में अव्यवस्थित रूप से से बाइक लगे रहने के कारण आने वाले लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। वहीं कुछ लोग मजबूरी में अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पर प्रभावित होती है। वहीं अव्यवस्थित वाहनों के लगे रहने के कारण इसका फायदा बाइक चोर उठा रहे हैं। हाल के दिनों में न्यायालय परिसर स्थित सड़क के पास से व शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
इस मामले को लेकर कई पीड़ित लोगों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत है कि वे कोर्ट कार्य से हो या खरीदारी के दौरान चंद मिनट के लिए अपनी बाइक छोड़ते हैं, लेकिन वापस लौटने पर वाइक गायब मिलता है।
इस सबंध में जिला अधिवक्ता संघ महासचिव शिवनाथ चौधरी ने कहा कि कोर्ट परिसर, निबंधन कार्यालय और शहर के मुख्य बाजार में सुरक्षित और नियोजित वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था हो, इसके लिए नगर निगम और प्रशासन को पहल करनी चाहिए।

