खबर दस्तक
दरभंगा :
सुमित कुमार राउत
दरभंगा के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन त्रिवेदी ने कहा कि दरभंगा में तीसरी बार दिनांक 15 जून 2025, दिन-रविवार को सुबह 09 बजे से दिन के 2:30 बजे तक हॉस्पिटल रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ में लाइव एंडोस्कोपी, हिस्टोरोस्कोपी और लेप्रोस्कोपि वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार के द्वारा सर्जरी किया गया है। ये वर्कशॉप दरभंगा में आयोजित किया गया है।
इस वर्कशॉप से दरभंगा में एक नई क्रंति की शुरुआत होगी, जिससे बाँझपन में जो भी समस्याओं का सामना महिलाओ को फेस करना पड़ता है। उस कठिनाईओ को दूर से क्या किया जाए, उसकी पूरी जानकारी लाइव माध्यम से दिया गया है।
रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में ऑब्स्ट्रेटिक एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी की ओर से रविवार को लाइव एंडोस्कोपी हिस्टोरोस्कोपी लेप्रोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। पीजीआई, चंडीगढ से प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार दरभंगा के हॉस्पिटल रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ के स्त्री रोग विशेषज्ञों के समक्ष मरीजों की सर्जरी की गयी है।
जिसमें रोज द मेडिसिटी एंड आईवीएफ की डायरेक्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन त्रिवेदी वर्कशॉप आयोजन की अध्यक्ष है, साथ ही इस कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार वुमेंस हॉस्पिटल एन्ड फ़र्टिलिटी रिसर्च सेंटर,कंकड़बाग,पटना है। लाइव ऑपरेशन डिमांस्ट्रेशन के बाद गायनी विभाग के लेक्चर थियेटर में डॉ. संजीव कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताएंगे कि एंडोस्कोपी लेप्रोस्कोपी एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें मरीज को बहुत कम कष्ट होता है। कई बार रक्त की कमी के कारण जब ऑपरेशन मुश्किल होता है, तो इसके माध्यम से बिना खून चढ़ाए आसानी से रोग से निजात दिला देता है।
अंतरियों के गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब की बहुत सारी बीमारियों को यह बिना बाहरी दाग के और बहुत कम काट-छांट द्वारा रोग से निजात दिलाता है। वर्कशॉप में राहनेगी डीएमसीएच के पूर्व एचओडी डॉ. कुमुदिनी झा, डॉ. शिल्पी, डॉ. तैयबा, डॉ. नूर, डॉ. मीटर, डॉ. सोम्यभी, डॉ. बबिता सिंह, डॉ. सुष्मिता झा एवं डॉ. अपराजिता रस्तोगी आदि इस मौके पर उपस्थिति है। वर्कशॉप के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

