- सांसद रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में व्यापक समीक्षा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर इस्तिथ डीआरडीए सभागार में शनिवार को सांसद, झंझारपुर लोकसभा तथा संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा, दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान, तथा भविष्य की नीतियों के निर्धारण पर विस्तृत चर्चा करना आदि था।
बैठक में जिले में विगत वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सांसद ने इन घटनाओं के गहराई से विश्लेषण का निर्देश देते हुए कहा कि हर दुर्घटना के पीछे कोई न कोई संरचनात्मक, मानवीय या तंत्रगत चूक होती है। दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां सुरक्षात्मक उपाय तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं। हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की भी समीक्षा की गई।
बैठक में यह पाया गया कि कुछ मामलों में पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्राप्त करने में विलंब हुआ है। सांसद ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध बनाया जाए। सभी थानों और अस्पतालों को इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाए। शहर एवं प्रमुख सड़कों पर ओवरस्पीडिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सड़क किनारे गति सीमा संकेतक, स्पीड ब्रेकर, वार्निंग बोर्ड, सीसीटीवी निगरानी, तथा ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में तय किया गया कि जिले में विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत भवनों, हाट-बाजारों में सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर अभियान, नुक्कड़ नाटक, वीडियो स्क्रीनिंग आदि चलाए जाएंगे। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह, हेलमेट जागरूकता दिवस आदि का आयोजन करने पर सहमति बनी। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि आने वाली पीढ़ी को प्रारंभिक स्तर से यातायात नियमों की जानकारी देना अति आवश्यक है।
इसके लिए हर प्रखंड अथवा समूह पंचायत स्तर पर मिनी ट्रैफिक पार्क की स्थापना की योजना तैयार की जाए, जहाँ बच्चों और युवाओं को ट्रैफिक सिग्नल, सड़क चिन्ह, पैदल चलने के नियम आदि का प्रशिक्षण दिया जा सके।
सांसद ने निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट करवाया जाए। जहां भी ब्लाइंड स्पॉट, खराब मोड़, अनुपयुक्त ब्रेकर या जल जमाव की स्थिति है, वहाँ शीघ्र सुधार की कार्रवाई की जाए।
सड़क दुर्घटना के बाद ‘गोल्डन ऑवर’ के महत्व को रेखांकित करते हुए सांसद ने 108 एम्बुलेंस सेवा, ट्रॉमा सेंटर, और जिला अस्पताल की आपात सेवा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नाबालिक बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार वाहन चलाए जाने पर अभियान चलाकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी करवाई की जाएगी।
अंत में सांसद ने अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जो भी निर्णय लिए गए हैं, उनकी पुनः समीक्षा की जाएगी, एवं प्रगति रिपोर्ट संसद समिति को उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त बैठक में लोक सभा सदस्य एवं सह अध्यक्ष जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, अशोक कुमार यादव, सदस्य बिहार विधान परिषद घनश्याम ठाकुर, सदस्य बिहार विधान परिषद गुलाब यादव, सदस्य, बिहार विधान सभा, रामप्रीत पासवान सदस्य, बिहार विधान सभा अरुण शंकर सिंह, जिला पदाधिकारी, मधुबनी सह सदस्य सचिव (दिशा), आनंद शर्मा, मेयर अरुण राय, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन आदि उपस्थित थे।