खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के हरिने कैम्प के एसएसबी जवानों ने गस्ती के क्रम में नशीली दवा के साथ बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिने गांव निवासी घुरण साह के रूप में बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी की विशेष टीम संयुक्त रूप से गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में सीमा स्तम्भ संख्या-279/17 से लगभग छः किलोमीटर पहले भारतीय क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।