खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी एसएसबी, जयनगर के मधवापुर बीओपी द्वारा विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। सीमा स्तम्भ संख्या-296/1 एवं 297 के मध्य (भारत की ओर लगभग 15 मीटर दूरी पर) एक तस्करी प्रयास को विफल करते हुए तस्करी का सामान और वाहन जब्त किया गया।
इस कारवाई में निम्नलिखित वस्तुएं जब्त की गईं :
1). नेपाली सोफी शराब (गौरव ब्रांड) की 300 बोतलें (प्रत्येक 300 मि.ली.)
2). एक बजाज मैक्सिमा थ्री-व्हीलर ऑटो.
साथ ही इस कारवाई में एक तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व जब्त सामान को आगे की विधिक कारवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया प्रचलित है।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने इस सफल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल तस्करी जैसी गतिविधियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाए हुए है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से यह संदेश जाता है कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और तस्करी रोकने हेतु हमारा बल सदैव तत्पर है।

