खबर दस्तक
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के जयनगर विकास समिति के सदस्यों के द्वारा आरओबी पहुंच पथ सहित निर्माण के सुधार को लेकर जयनगर के एसडीओ को आवदेन दिया है। आवदेन के माध्यम से जयनगर विकास समिति के संयोजक शम्भू गुप्ता, नगर अध्यक्ष कैलाश पासवान, शिवशंकर ठाकुर, गिरधारी सराफ ने संयुक्त रूप से बताया कि प्राप्त सूचनानुसार उक्त आरओबी पहुंच पथ के निर्माण के सम्बंध में जयनगर बाजार के अम्बे होटल तक विस्तार करने की योजना का प्रारूप तैयार किया गया है।
इस सबंध में जयनगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं बाजार के सभी उपभोगकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी उपस्थित लोंगो सदस्यों ने इस निर्माण के अम्वे होटल तक विस्तार का विरोध जताया है एवं केवल आरओबी का निर्माण कर इस योजना को सम्पन्न कराने की आवश्यकता ब्यक्त की गई है। बाजार के मुख्य पथ मेन रोड में निर्रथक एवं उदेश्यहीन निर्माण किये जाने से बाजार प्रभावित भी होगा एवं कई परेशानियों का सबब भी उत्पन्न करेगा।
इस योजना से बाजार में महाबीर चौक से आगे यातायात महा जाम कि स्थिती के साथ ही सैकड़ो ब्यपारीयों के सामने विस्थापित व बेरोजगार होने कि स्थिती बनेंगी। अतः जयनगर बिकास समिति का अनुरोध है कि उक्त आरओबी का निर्माण प्रारम्भ कर शहीद चौक तक पूरा कर योजना समाप्त की जाय। शहीद चौक तक आरओबी के निर्माण से जयनगर के वासी एवं नागरिक लाभान्वित होगें।

