खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत में डब्ल्यूपीयू भवन का निर्माण दो साल पूर्वी कर लिया गया, पर कचरा का निस्तारण पंचायत के विभिन्न सड़कों पर ही अभी तक किया जा रहा है। सड़क पर लगे कचरा से निकलने वाले दुर्गंध लोगों के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है। दीप हॉट गुमती 58सी से हॉल्ट तक के दक्षिण जाने वाली खड़ंजा वाली सड़क में किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है। वही वार्ड सात टुन्नी पोखर के समीप भी कचरा फेंका जा रहा है। डिहवार स्थान के समीप भी कचरा का निस्तारण किया जा रहा है। वार्ड संख्या-12 नहर के पास एवं वार्ड संख्या-10 रेलवे गड्ढा के समीप कचरा का निस्तारण किया जा रहा है। इधर उधर कचरा का निस्तारण से पंचायत वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्गंध से होने वाली बीमारी से भी लोग डरे व सहमे हुए हैं।
इस बाबत स्थानीय मुखिया अफसाना खातून ने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी मिली है, किसी भी हाल में डब्ल्यूपीयू पर ही कचरा का निस्तारण कराया जाएगा, साथ ही दोषी ठेला चालक एवं सुपरवाइजर पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह पंचायत में 32 लोग कचरा निस्तारण के लिए लगाए गए हैं, जिसमें सुपरवाइजर भी शामिल है।