- चार लोगों को नामजद करते हुए दर्ज की गई प्राथमिकी
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर में कोचिंग पढ़ने गई नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है, जिसमें चार लोग षड्यंत्र कर लड़की को गायब किए हैं। लड़की के पिता ने अड़रिया संग्राम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। कोचिंग सेंटर के बगल में मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद बजैर, मोहम्मद सलमान और मोहम्मद जफर खान पहले से षड्यंत्र की तरत तहत मौजूद थे। नाबालिग छात्रा को बुलाकर अपने दुकान पर ले गए। झांसा देकर अपहरण कर लिया।
शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची, तो पिता खोज बिन शुरू किया। कथित तौर पर अपहरणकर्ता ने कहा कि सुबह तक लड़की आ जाएगी। ज्यादा इधर उधर करेंगे तो लड़की गायब हो जाएगी। घटना 12 जून की बताई गई है। इंतजार के बाद जब लड़की नहीं पाई तो पुलिस में आवेदन दिया है। आवेदन में शंका जाहिर है कि षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। उसे कहीं बेच दिया जा सकता है अथवा हत्या की जा सकती है। अड़रिया एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कारवाई की जा रही है।