खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों एवं उनके संघ के सदस्यों के साथ बैठक किया। उन्होंने निजी विद्यालयों के संचालकों से उनके विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं नवाचारों के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया एवं उनके अनुभवों को भी जाना। विचार-विमर्श के दौरान अधिकांश शिक्षकों ने बताया कि उनकी भी पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में ही हुई है।
उन्होंने कहा कि कई निजी विद्यालयों के अच्छे शिक्षक आज बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी विद्यालय में कार्यरत है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के संचालकों एवं संघ के सदस्यों से सरकारी विद्यालयों में और भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नवाचारों को लेकर एक लिखित सुझाव भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी के उक्त अनुरोध का सभी विद्यालय के संचालकों ने एक स्वर में स्वागत करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले एवं नवाचारों का प्रयोग करने वाले विद्यालयों में सरकारी विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों का भ्रमण एवं उनकी अच्छी व्यवस्थाओं का अवलोकन आदि को लेकर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसको लेकर पदाधिकारियों की एक टीम का भी गठन करे।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जावेद आलम, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा सहित सभी निजी विद्यालयों के संचालक एवं संघ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।