खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक के द्वारा राष्ट्रीय रक्त दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन मधुबनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूर ठोकर, नर्सिंग के प्राचार्य डॉ.अनीता ज्योति चिली के द्वारा किया गया।
रक्त शिविर मे भारी उत्साह पूर्वक कई लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्त दान किया। इस कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक के डॉ. काशिफ नईम सिद्दीकी डॉ. प्रीति के देख रख में ब्लड संग्रह कर रक्त को रखा गया। ब्लड डोनेशन कैंप मे कॉलेज के मेडिकल के छात्र नर्सिंग के छात्र सहित और कई डॉक्टर ने भी अपना बहुमूल्य रक्त दान किया। मेडिकल कॉलेज के निदेशक आसिफ अहमद ने इस नेक काम को सराहना करते हुए कहा की ब्लड डोनेशन करने से कई जिंदगी को बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य लोग निश्चित रूप से तीन माह पर अपना रक्त दान करे।
मौके पर अस्पताल के निदेशक ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी ग्रुप के रक्त उपलब्ध रहता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को विशेष परिस्थित में ब्लड के लिए परेशानी नहीं होगा। इस अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे पचास यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। अस्पताल में 24 घंटे ब्लड बैंक की सेवा उपलब्ध रहती है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक डॉ. आसिफ जफर गजाली, डॉ. गिरी, डॉ. आर.के. झा, डॉ. नीरज कुमार सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मियों ने भाग लिया।