खबर दस्तक
मधुबनी :
बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर पिछले दिन मधुबनी नगर के महराजगंज वार्ड नंबर-26,27 के लोगो ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के सहयोग से जाम को हटाया गया। गुरुवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम 100केवी के अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर महराजगंज दल बल के साथ गए। विभाग के द्वारा पहले ही अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर स्थल का चयन किया गया था, लेकिन विभाग के अभियंता ट्रांसफार्मर लेकर गया, तो उस जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने से रोक दिया गया।
विभाग के अभियंता श्री कुसुम ने कहा कि स्थानीय लोगों से बहस होने पर स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए, उसके बाद हमको प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा।
वहीं, कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर विभाग के द्वारा रहिका अंचल के अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थल देने का मांग किया है।