गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने पर्चाधारियों का दखल कब्जा, ग्रामीण क्षेत्रों के बंद अस्पतालों को चालू करने, दोहरी चरित्र वाले व्यक्तियों व भू-माफिया दलालों पर कार्रवाई करने की मांग : भूषण सिंह
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर दीपक कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए भाकपा-माले द्वारा लगातार चलाए जा रहे जनांदोलन से जुड़े मुद्दों सहित बारह सूत्री मांग पत्र समर्पित करते हुए अबिलम्ब कारवाई करने की मांग किया गया।
आवेदन के माध्यम से कि गई प्रमुख हमारी मांगें निम्नलिखित हैं :
1). अनुमंडल कार्यालय जयनगर में कार्य से आने वाले आम लोगों के लिए पीने योग्य पानी/चापाकल व शौचालय/मूत्रालय और बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था किया जाय।
2). विभिन्न सरकारी जनहितैषी योजनाएं में संबधित विभाग के पदाधिकारी के संरक्षण में विचौलियों के माध्यम से हो रहे अबैध वसूली पर रोक लगाई जाय।
3). अनावश्यक विभन्न कार्यलयों में शिक्षा वाधित कर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षकों से विभिन्न प्रकारों की कराई जा रहे कार्यों पर रोक लगाई जाय।
4). ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर को चालू कराई जाय और अनुमंडल अस्पताल जयनगर में रोस्टर के अनुसार डाक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति कराई जाय।
5). अबैध प्राइवेट नर्सिग होम में खासकर महिलाएं की हो रहे लगातार मौतों को देखते हुए नर्सिग होम सहित अबैध स्वास्थ्य संस्थानों को बंद कराया जाय।
6). जयनगर-कोरहिया कमला तटबंध के किनारे विस्थापित भूमिहीन महादलित परिवारों को अभियान बसेरा-2 योजना के तहत बास योग्य भूमि मुहैया कराई जाय।
7). जयनगर अंचल के अभिलेख संख्या-1 एवं चार वर्ष 2004-2005 के अंतगत भू हदबंदी योजना के तहत कुआढ़ व उसरही-देवधा मौजा में महादलित को दी गई भूमि की पर्चा के आधार पर दखल कब्जा और अबैध खरीद-बिक्री व निर्माण पर रोक लगाई जाय।
8). जयनगर अंचल के धमियाँ पट्टी मौजा में वर्षो से मुसहरी में बसे मुसहर महादलित परिवारों को दखल कब्जा के आधार पर बासगीत पर्चा दिया जाय।
9). गरीब-भूमिहीन परिवारों को उजड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था किया जाय।
10). किसी भी प्रकार के शिकायत पत्र पर अधिकतम पंद्रह दिनों के अंदर निष्पादन कर आवेदकों को लिखित जानकारी दिया जाय।
11). अबैध कारोबार में शामिल भू-माफिया, जनविरोधी, अपराधी दोहरी चरित्र वाले सफेदपोशधारी व्यक्तियों के ऊपर कारवाई करते हुए वहिष्कार किया जाय।
12). विभिन्न प्रकारों के महिला समूहों को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के द्वारा दिए गए कर्ज तथा जबरन कर्ज वसूली के कारण हो रहे आत्महत्याएं और घर छोड़ कर बाल-बच्चो के साथ भागने की समस्याएँ को देखते हुए उचित कारवाई की जाय।