खबर दस्तक
मधुबनी
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2025 की सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु आज मधुबनी सदर अनुमंडल कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने की।
बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, परीक्षा सामग्रियों की सुरक्षा, प्रश्नपत्रों के सुरक्षित आवागमन, वीक्षण व्यवस्था, तथा अन्य प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी, पंखों की व्यवस्था करने हेतु सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देशित किया गया। एसडीएम श्री झा ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही अथवा गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, ग़श्ती दंडाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।