ख़बर दस्तक
कैमूर:
जिले के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है यह दिल को झकझोर देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे उनकी भी मौत हो गई है। घटना कैसी हुई है सरकार को इसका निष्पक्ष जांच कराना चाहिए ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने सभी मृतकों को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । श्री सिंह ने कहा कि इस घटना से दिल काफी मर्माहत है।