खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में जल निकासी को लेकर केनाल सफाई का काम अब दिन में नहीं किया जाएगा। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि दिन में केनाल सफाई के बाद उससे निकलने भले गंदगी को सड़क पर रखा जाता था। सड़क पर गंदगी व पानी के कारण लोगो को आवागमन को लेकर बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा था। श्री चौधरी ने कहा कि लोगो के परेशानी को देखते हुए अब केनाल सफाई का काम रात में करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक दिन रात 8बजे से 11बजे तक केनाल की सफाई किया जाएगा। सफाई के बाद ट्रैक्टर उसी समय सभी गंदगी को नगरनिगम से चिन्हित स्थान पर जमा कर देगा।
अगर किसी कारण से रात में गंदगी नहीं उठ सका, तो सुबह में पांच बजे तक उस गंदगी को हर हाल में हटाने का निर्देश दिया गया है।
नगर आयुक्त ने कहा कि केनाल सफाई के साथ ही लोगो के सुविधा का ख्याल रखते हुए इस तरह का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगो का शिकायत को देखते हुए यह काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब शहर में विभिन्न जगहों पर रखे डस्टविन के गंदगी को भी रात में सफाई किया जाएगा, ताकि उससे निकलने भले बदबू से लोगो को बीमार होने से बचाया जा सके।