खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के दुधैला गांव गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं। गोली लगने से ज़ख्मी युवक की पहचान दुधैला गांव निवासी अमित कुमार मंडल के रूप में हुई है।
मिली जानकारी मुताबिक के गुरुवार की देर शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ लाठी डंडे से मारपीट होने लगा। इस दौरान एक पक्ष के द्वारा हथियार निकाल कर गोली फायरिंग करने लगा। इस गोलीबारी घटना में गोली लगने एक युवक जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए के नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें गोली लगने से एक एक जख्मी है,जिसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी।