खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के शुक्रवार को अध्ययन केन्द्र 46002 पी मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय मधुबनी के सेमिनार हॉल में समन्वयक हेमन्त कुमार झा की अध्यक्षता में इग्नू बीएड सत्र जनवरी 2024 कार्यशाला प्रथम के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एनआर रवि ने समापन समारोह के प्रत्येक सत्र की चर्चा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने एवं शिक्षण कला में निपुणता लाने पर जोर दिया।
इस मौके पर प्राचार्य श्री रवि ने कहा कि एक शिक्षक कई आईएएस, अभियंता सहित साइंटिस्ट को बनाता है। शिक्षक देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देता है।
समापन समारोह में डॉ. पी.एन. प्रभाकर, डॉ. एम.के. पाठक, डॉ. इम्तेयाज आलम, संतोष कुमार झा एवं इग्नू के सभी छात्र छात्राए उपस्थित रहे। विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा कार्यशाला प्रथम अधिगम से प्राप्त अनुभव को साझा किया गया। अध्ययन केन्द्र के समन्वयक हेमन्त कुमार झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यकम की समाप्ति की घोषण की गई।