- सड़क सुरक्षा व दोषी वाहन को पकड़ने और मुआवजा की थी मांग
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नारायणपुर चौक समीप सड़क हादसे में बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक का घर बगल के ही गांव भराम बरही टोल था। उसकी पहचान नारायण ठाकुर के पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मधुबनी की तरफ से झंझारपुर आ रही एक तेज पिकअप वाहन बाइक से जा रहे बिट्टू को कुचलकर निकल गया, जिसमे बिट्टू के ऑन स्पॉट मौत हो गई और पिकअप वाहन भाग गया। इसी चौक पर बिट्टू के पिता नारायण ठाकुर बढ़ई गिरी का दुकान करते हैं। वह अपने दोस्त की बाइक से चौक की तरफ आ रहा था तभी यह हादसा हुआ।
स्थानीय युवक रहने के कारण सड़क पर तुरंत ही काफी भीड़ लग गई। कुछ लोगों का आरोप था कि कुछ दिन पूर्व राजनगर के एक कथित प्रेम प्रसंग मामले में मृतक के भाई को फंसा दिया गया था, जिसमें दुश्मनी के चलते भी उनकी जानबूझकर ठोकर मार कर हत्या करने की बात कर रहे थे, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है। भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों ने बीच सड़क पर टेंट लगा दिया और उसके नीचे सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लगभग एक घंटे के बाद भैरव स्थान थाना एवं अन्य थाना की पुलिस वहां पहुंची। अंचल अधिकारी प्रशांत झा भी वहां पहुंचकर लोगों से वार्ता की, और लोगों को समझाया। फिर लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया। स्टेट हाईवे की सड़क लगभग चार घंटा जाम रहने से जाम स्थल के दोनों और काफी लंबी लाइन लग गई थी। छोटे वाहन दूसरे मार्ग से निकल रहे थे, तो बड़ी वाहन फंसी हुई थी।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटनास्थल से आगे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर पिकअप वाहन के नंबर को तलाशा जा रहा है, उसकी पहचान की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जाएगी।
वहीं, अंचल अधिकारी प्रशांत झा ने कहा कि सड़क हादसे में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत जो भी मुआवजा है, वह मिलेगा। सड़क सुरक्षा को लेकर नारायणपुर चौक पर ब्रेकर लगाने की मांग को वरीय अधिकारियों के पास अग्रसारित किया जाएगा।

