खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने गृह रक्षकों की बहाली को लेकर पुलिस लाइन, डुमरा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन 24 जून से 28 जून तक किया जायेगा। मालूम हो कि उक्त अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता बरतने के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक जैसे शारीरिक मापदंड शामिल हैं। परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनुपस्थित रहने की स्थिति में पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बताया गया कि सीतामढ़ी जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु 14063 आवेदन प्राप्त है, जिसकी शारीरिक दक्षता साक्षमता परीक्षा 14 मई से प्रारंभ किया जाना है।
महिला प्रतिभागियों की संख्या 2525 है, जबकि पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 11538 है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन प्रातः 4:00बजे पुलिस केंद्र सिमरा सीतामढ़ी स्थित मैदान के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र एवं सरकार द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का स्पष्ट फोटो लगा होना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा जांच स्थल पर पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम सीतामढ़ी को निर्देशित किया गया है। वहीं, वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन एवं अनुश्रवण की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को सौंपी गयी है। चिकित्सा पदाधिकारी को जीवन रक्षक दवाओं, पारा-मेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता परीक्षा का पूरी प्रतिबद्धता के साथ आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए। कहीं पर, किसी भी तरह की कोताही पर कड़ी कारवाई की जाएगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।