खबर दस्तक
भागलपुर :
बिहार के भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने मायागंज अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से इलाज और दवा के बारे में जानकारी ली और इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, एमआरआई सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अस्पताल अधीक्षक डॉo अभिलेश कुमार और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीएम सिन्हा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) का निरीक्षण में जो कमियां दिखी, उसकी सूची राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
कमिश्नर सबसे पहले फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल पहुंचे और वहां इलाज करा रहे मरीजों से इलाज-दवा आदि के बारे में पूछताछ की। इसके बाद वे इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, एमआरआई सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और यहां पर हो रहे जांच-इलाज की स्थिति जानी निरीक्षण के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीएम सिन्हा, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार, ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।