खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा से भाजपा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के ग्यारह वर्षों के शासन काल में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों को पूरा किया गया है, तथा निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाएगा। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के लहेरियासराय चट्टी, दिल्ली मोड़, कगवा गुमती, लहेरियासराय बहेड़ी पंडासराय रोड की गुमती का निर्माण कार्य प्रगति पर है और अब दोनार आरओबी गुमती का निर्माण कार्य का शुरू होना रेल मंत्रालयों की तत्परता और सजगता का प्रमाण है।
सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक औपचारिक भेंट करने के बाद रेल मंत्री से दरभंगा आगमन के लिए आग्रह भी किया, जिस पर रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा में रेलवे के विस्तार के लिए केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।