खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 23 जून से शुरू होगी और 30 जून को संपन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा की शुरुआत के 15 मिनट परीक्षार्थियों को कुल ऑफ टाइम के तौर पर दिए जाएंगे।
इस बाबत स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि 18 जून तक सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर दिया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।