खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के स्थानीय सीएचसी के परिसर में बना बीस बेड का पीआईसीयू अस्पताल केवल शो पीस बनकर रह गया है। बनने के नौ माह बाद भी नहीं चालू हो सका है। इसका उद्घाटन 6 सितंबर 2024 को किया गया था। प्री फैब से बने इस अस्पताल के निर्माण पर 35 लखा रुपए खर्च किए गए थे। इस अस्पताल का निर्माण बच्चों की चमकी बुखार, बच्चों की गंभीर स्वास्थ्य समस्या से बचाव के लिए खास तौर पर बनाया गया है। जिले का दूसरा सबसे बड़ा प्रखंड होने के कारण बिस्फी में पीआईसीयू का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया गया था।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईसीयू अस्पताल तो बन गया, लेकिन आईसीयू के दक्ष चिकित्सा एवं अन्य कर्मचारियों की कमी है। इस कारण से इस महत्वपूर्ण अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका है।
इस बाबत स्थानीय प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अब्दुल बासित ने बताया कि अस्पताल को चालू करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है।