खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी जिले के खुटौना थाना की पुलिस ने एक पिक अप वान से शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जटही गांव में एक पिक अप वान से शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गश्ती के दौरान जटही गांव में एक पिक अप गाड़ी की संदिग्ध अवस्था में देख उसे तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान वान पर रखा पांच बैग की तलाशी ली, जिसमें से चार सौ अस्सी लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। पिक अप वान को जब्त कर तस्कर को थाना पर लाया गया, जहां पूछताछ में वे अपना नाम दिनेश कुमार यादव जो लौकही थाना क्षेत्र के झहूरी गांव का रहने वाला बताया है, जिन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरा कर उसे जेल भेज दिया गया है।