खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही विधायक मीना कामत को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा है। बता दें कि विधायक अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को तिरहुता पंचायत के परवतिया टोल क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में पहुंची थी। इसी क्रम में गांव के दर्जनों महिलाओं ने सड़क पर उतर कर विधायक का विरोध किया। लोगों का कहना था कि गांव के पांच लोग सड़क को वर्षो से अतिक्रमित कर रखा है, जिस कारण उक्त सड़क से बाहर निकला भारी मुश्किल हो जाता हैं।
विदित हो कि उक्त सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 में तत्कालीन सांसद वीरेंद्र चौधरी की अनुशंशा पर हुई थी, किंतु परवतिया टोल वार्ड पांच में तकरीबन 200 फीट में सड़क अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका था। इधर अतिक्रमण के कारण गत 22 मई को महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद रथ निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंच सका, जिस कारण आक्रोशित जीविका दीदी ने विरोध प्रदर्शन करते उक्त स्थान पर ही सड़क पर बैठ गई।
इधर सीओ लीलावती कुमारी ने कहा कि अंचल का इस पर पैनी नजर है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

