- तंत्र-मंत्र से पत्नी को वश में किये जाने की आशंका पर पति ने की थी महंत की हत्या
- एसडीपीओ ने किया हत्याकांड का खुलासा
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के साहरघाट थाना के मस्तराम कुटी के महंथ रामू दास मेहता हत्याकांड मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान साहरघाट सरदार चौक निवासी राजकुमार दास(25) के रूप में की गई है।
डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को ये उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बीते 10 जून की सुबह साहरघाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि साहरघाट स्थित मस्तराम कुटी में महंत रामु दास मेहता की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संबंध में मृतक के चाचा के लिखित बयान के आधार पर साहरघाट थाम में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद घटना के उद्भेदन के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ नवीन कुमार, हर्ष राज, धर्मेंद्र कुमार व अमोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को शामिल किया गया। इसके अलावे चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबनी की टीम ने भी घटनास्थल से खून से सना ईंट-पत्थर और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किये, साथ ही डॉग स्कॉड टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावे तकनीकी शाखा के टीम द्वारा घटनास्थल का टावर डम्प किया गया, ताकि घटना के उद्भेदन और घटना कारित करने वाले अज्ञात का पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि कुटी के महंथ कभी कभी भिक्षा लेने उनके घर पहुंचते थे। इस दौरान आरोपी की पत्नी बाबा की बातों में रहने लगी, जिसके कारण पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होते रहता था, जिससे आरोपी को यह भी आशंका थी कि मृतक द्वारा उनकी पत्नी पर कोई तंत्र मंत्र कर उसकी आत्मा को अपने वश में कर लिया गया। इसी आशंका और क्रोध में उसने हत्या की साजिश रची और 9 जून की रात आरोपी मस्तराम कुटी में प्रवेश कर गया और फिर सुप्तावस्था में पहले ईंट-पत्थर से बाबा के सिर पर वार किया और बाद में गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व त्वरित कार्रवाई करते हुए सरदार चौक स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान खून लगा लाल-पीला रंग का छिटदार तौलिया, घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा और गला दबाने वाला गमछा भी बरामद कर लिया गया है।