खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर के समीक्षा भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में कहा कि अधिकतर बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन बीएलओ की कार्यशैली में कमियाँ देखी गई हैं, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया है ताकि वे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराना था। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया।