खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर गांव में एसडीआरएफ के लिये तकरीबन आठ करोड़ 52 लाख 38 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित जी प्लस फोर नवनिर्मित भवन का एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने गुरुवार को जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन के कमरे, कीचन रूम, हॉल, पार्किंग, बिजली, पानी, शौचालय, स्नान घर, फायरसेफ्टी व सभी मंजिलों पर पहुंच कर अवलोकन लिया।
बता दें कि महमदपुर गांव में सड़क के किनारे में एक यूनिट एसडीआरएफ टीम के लिये जी प्लस फोर पांच मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है, जिसे बाढ़ व आपदा से पहले ही एसडीआरएफ के लिये इस भवन को उपयोग में लाने हेतु एसडीआरएफ केंद्र के रूप में शामिल कर लिया जायेगा, जो बेनीपट्टी के लिये अत्यंत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी होगा। बाढ़ व आपदा में एसडीआरएफ को इसी केंद्र से अनुमंडल क्षेत्रों में भेजा जा सकेगा।
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने निर्माण कार्य से संतुष्ट दिखे।
बताते चलें कि बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ व आपदा के दौरान मधुबनी व दरभंगा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाता था, जिसके ठहराव में कई तरह की समस्यायें आती रहती थी। अब बेनीपट्टी में एसडीआरएफ का एक यूनिट टीम का पदस्थापना की गई है। अब आपदा के दौरान यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगी। एसडीआरएफ सीधे अपने केंद्र से बाढ़ आपदा में रवाना होंगे।
इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।