खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर में शाम को 4बजे आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में जयनगर के प्रबुद्धजनों की एक बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में जयनगर में प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज के बनने के उपरांत आने बाली समस्या के संदर्भ में लोंगो ने अपना बिचार रखा। सभी वक्ताओं ने इस बात की संभावना जतायी कि इस के बनने के बाद महाबीर चौक से आगे बढ़ने में महा जाम की स्थिति बनेगी और जयनगर के निवासी सरकार से सिर्फ एक छोटे रेल ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे, पर अभियंताओं ने इस पूरे प्रोजेक्ट को 1100 मीटर लंबा कर छोटे से सहर और सिर्फ एक मुख्य मार्ग को बर्बाद करने का प्लान बना दिया। इस योजना से सैकड़ों दुकानदार एक साथ विस्थापित हो जाएँगे।
मौके पर सर्वसम्मति से एक कमिटी बनायी गई, जो एक शिष्ट मंडल के साथ विधायक, सांसद, मंत्री एव वरीय पदाधिकारी से मिलकर इस चिंता से अवगत करवाते हुए प्रस्तावित फ्लाई ओवरब्रिज की लम्बाई कम करने और बड़ी गाड़ी हेतु सहर के बाहर से ही बायपास रोड का निर्माण संबंधित कई विकल्पों का खाका तैयार कर बातचीत करने का निर्णय लिया गया।
सर्वसम्मति से इस कमिटी में कैलाश पासवान, गिरधारी सर्राफ, बिमल मस्करा, शिवशंकर ठाकुर, अरविंद तिवारी, गरिवन झा, भूषण सिंह, रामप्रसाद राउत, शीतल रावत, राजेश गुप्ता, मनीष जायसवाल, अरुण जैन, रणजीत गुप्ता, पवन यादव, प्रीतम बैरोलिया, संतोष साह एवं संयोजक शंभु गुप्ता एव सह संयोजक हनुमान प्रसाद मोर को बनाया गया। बैठक का संचालन शंभु गुप्ता ने किया।