खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर स्थित एक निजी होटल के सभागार में शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा ने किया एवं मंच संचालन जदयू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मृणाल कांत सिंह मून ने किया।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने कहा कि 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री सत्तासीन हुए, तब से आज तक बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक व अमूल परिवर्तन हुआ। 2005 से पहले स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति न्यूनतम स्तर पर था। मुख्यमंत्री के दूरगामी सोच तथा शिक्षा के क्षेत्र में नई नीति लाकर उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए पोशाक की राशि, छात्रवृत्ति, उच्च विद्यालय के लिए साइकिल योजना, प्रोत्साहन राशि, स्कूलों में शिक्षकों के नियुक्ति, आधुनिक शिक्षा भवन का निर्माण करते हुए उन्होंने आज के तारीख में बिहार के संपूर्ण बजट से 22 फीसदी की राशि सिर्फ शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। सभी पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना, सभी मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना, नए शिक्षकों की नियुक्ति करण आदि विभिन्न तरह के कार्य कर बिहार में शिक्षा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
मौके पर डॉ. संजीव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ राम मनोहर लोहिया, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण व जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के आदर्श एवं कर्तव्यों को आज के तिथि में मूर्त रूप दिया जाए, तो यह सारा गुण विकास पुरुष नीतीश कुमार में समाहित है.
बैठक को संबोधित करते हुए झंझारपुर के सांसद आरपी मंडल ने कहा आज शिक्षा प्रकोष्ठ के बैठक में उपस्थित प्रदेश से आए हुए सभी अतिथियों एवं साथियों का मै हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करता हूं। हमारे नेता नीतीश कुमार ने शिक्षा के अलावे हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो पटल पर है। सभी साथियों को इस अवसर पर कहना चाहता हूं कि पार्टी के किसी भी साथी को जब कभी मेरी जरूरत महसूस हो, मैं आपका सेवा करने के लिए तत्पर हूं।
सभी प्रकोष्ठ के साथियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि मुझे आप जब भी अपने कार्यक्रम में खोजेंगे, मैं सदैव उपस्थित रहने का प्रयास करूंगा। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आज की बैठक ऐतिहासिक व सफल रहा। इसके लिए मैं शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा को धन्यवाद देता हूं एवं बैठक में उपस्थित सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं। मुझे उम्मीद है आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मधुबनी जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के साथी अपनी पूरी तनमयता के साथ कार्य करेंगे एवं जिला में 10 के 10 सीट दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ. संजीव कुमार झा ने कहा आज की सभा में आए हुए सभी साथियों का शिक्षा प्रकोष्ठ के तरफ से हार्दिक अभिनंदन करते हैं और आशा करते हैं, जो हमारे सभी साथी पूरे मनोयोग से आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं 10 के 10 सीट जीताने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। आने वाले समय में मधुबनी जिला में जिला स्तर पर शिक्षा प्रकोष्ठ का एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन करूंगा, जिसमें मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित करूंगा।
इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी डॉ रामप्रवेश पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष नारायण भंडारी, रंजीत कुमार झा, कमलाकांत भारती, संगीता ठाकुर, सईदा बानो, जहिर प्रसौंवीं, सीमा मंडल, कृष्णदेव महतो, श्याम नंदन लाल, मंगलानंद मिश्र, शिवाकांत झा, सोनी कुमारी, राजा चौधरी, गुलाब शाह, अनिल कुमार झा, टिंकू कसेरा, संजय भारतीय, मिहिर झा, राजा चौधरी, राज किशोर, प्रभात रंजन, भरत चौधरी, अविनाश सिंह, विनोद मंडल, सनी सिंह, बचनू मंडल, कन्हैया कुमार झा, दिगंबर मिश्रा, विपुल तिवारी, महताब आलम, अमित वर्मा, प्रेम शंकर राय, अनिल कुमार दास, कुंवर जी झा, राजदेव सिंह, अनूप कश्यप, राघव चौधरी, प्रो. पुलकित कामत, प्रो. आलोक राय, प्रो. विवेक कुमार, विजय मिश्रा,आशुतोष मिश्रा, सुधा चौधरी, सरिता देवी, जयंती माला, पूजा सिंह, अर्चना चौधरी, अंशी कुमार प्रसाद, रमन मंडल, दीपक ठाकुर, जयवंत कुमार राम, ईश्वर आनंद झा, त्रिलोचन झा, डॉ. अशोक सिंह, मोहम्मद शाकिर, दिवाकर झा, रविंद्र शाह, सरोज झा, अनिल कुमार झा, बिट्टू मिश्रा, दिनेश भगत, सुमन जी झा के साथ-साथ सैकड़ो साथी उपस्थित थे।