- अभियंता ने कहा बारिश होने के बाद ही खत्म हो पायेगी समस्या
खबर दस्तक
मधुबनी :
पिछले कुछ दिनों से पर रहे भीषण गरमी के कारण सभी सर्विस ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ गया है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में लोगो के घर तक बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर में अर्थिंग कमजोर होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि गरमी के कारण ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर लगातार हिट हो रहा है, जबकि सर्विस ट्रांसफार्मर में अर्थिंग कमजोर होने के कारण ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत हो रहा है।
वहीं, विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि ट्रांसफार्मर में लगे अर्थिंग को सही तरीका से नमी नहीं मिलने के कारण ट्रांसफार्मर का ऑयल बहुत तेजी से गर्म हो रहा है, जिसके वजह से कई ट्रांसफार्मर में लो वोल्टेज की समस्या के साथ ही फ्यूज खराब होने की समस्या हो रही है। कनीय अभियंता ने कहा कि पहले जितने जगह पर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। सभी में 15 से 20 फूट नीचे अर्थिंग दिया गया, लेकिन पानी के लेयर में हो रहे गिरावट के कारण ट्रांसफार्मर को सही तरीके से अर्थिंग नहीं मिल रहा है। ट्रांसफार्मर में अर्थिंग को मजबूत करने को लेकर विभाग सभी ट्रांसफार्मर में लगे अर्थिंग में पानी देकर उसको मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।
आदर्श नगर के प्रेमनाथ झा,नंदन कुमार ने कहा कि हमलोगों को आए दिन वोल्टेज की समस्या रहती है। मदनानंद झा ने कहा कि रात में फ्यूज खराब होनें की समस्या बढ़ गई है।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जब तक बारिश नहीं होगा, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग मजबूत नहीं हो सकता है।