- निर्वाचक नामावली का सतत् अद्यत्तीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के क्रम में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु विधानसभा स्तर पर बीएलओ सुपरवाइजरस को दिया गया प्रशिक्षण
- रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन में जिला स्तर पर जिले के एसएलएमटीएस द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजरस को दिया गया प्रशिक्षण
खबर दस्तक
मधुबनी :
आगामी विधानसभा निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गुरूवार दिनांक-12.6.2025 को जिला स्तर पर जिले के एसएलएमटीएस (स्टेट लेवल मास्टर ट्रैनर्स) द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजरस का प्रशिक्षण दिनांक 12.06.2025 को 10:00बजे पूर्वाह्न से 05:00बजे अपराह्न तक आर.के. कॉलेज, मधुबनी स्थित परीक्षा भवन के भू-तल में ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह ने कहा कि सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में गुरुवार, दिनांक 12 जून 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के एसएलएमटीएस (स्टेट लेवल मास्टर ट्रैनर्स) द्वारा मधुबनी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ सुपरवाइजरस के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी स्थित आर.के. कॉलेज के परीक्षा भवन में पूर्वाह्न 10:00बजे से अपराह्न 05:00बजे तक संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटीएस (स्टेट लेवल मास्टर ट्रैनर्स) द्वारा बीएलओ सुपरवाइजरस को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र में मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्र प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, डिजिटल टूल्स के उपयोग एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजरस से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तत्परता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, प्रशांत कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम, जिला मुख्यालय अवस्थित विधानसभा क्षेत्र यथा- 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 36-मधुबनी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थिय थे।