- संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से हैं अलर्ट मोड में
- जिलाधिकारी स्वयं कर रहे इसकी लगातार मॉनिटरिंग
- बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तत्पर
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कई तटबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम बाढ़ प्रमंडल झंझारपुर के कमला बलान तटबंध स्थित गोपलखा, बनौर प्वाइंट पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं एवं अनुमंडल पदाधिकारी से कमला बांध तटबंध एवं कमला नदी की भौगोलिक स्थित के साथ साथ पिछले वर्षों की बाढ़ जनित घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंधों का लगातार 24 घंटे निरीक्षण करें, साथ ही सभी संवेदनशील स्थान पर विशेष निगरानी रखे।
उन्होंने सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन उक्त प्वाइंट पर तैनात अभियंताओं एवं कर्मियों से लगातार संपर्क कर स्थित पर नजर रखेंगे। उन्होंने पिपराघाट एवं सतघरा का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियता को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण सैंड बैग आदि बाढ़ रोधक सामग्रियों को पूरी तरह से प्रयाप्त मात्रा में व्यवस्था रखे। उन्होंने उपस्थित एसडीआरएफ दल को भी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर तटबंधों के किनारे के गांव में मॉक ड्रिल एवं अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधियों को आयोजित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने तटबंधों के निरीक्षण के क्रम में कंदर्पी घाट, फटकी कुट्टी, रतौली आवाम, खैरी, नरुआर आदि का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थित बीडीओ, सीओ सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों के नजदीक वाले गांव का एक बार पुनः सर्वेक्षण कर आपदा की स्थित को लेकर सभी आवश्यक तैयारिया कर ले। संकटग्रस्त समूहों की सूची को अपडेट कर ले साथ ही आपदा की स्थित में उनके बचाव हेतु योजना अभी से बना ले। जिलाधिकारी ने मधेपुर स्थित कोशी सुरक्षा बांध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अंचलाधिकारी को बांध से सभी प्रकार के अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ को संयुक्त रूप से सभी तटबंधों का नियमित।रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।कोशी सुरक्षा तटबंध के निरीक्षण के क्रम में मंगा सिहौल, बासुपट्टी सहित कई संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण के कर संबंधित अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ झंझारपुर कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एक एवं संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।