खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध मंडल के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में छात्र/नौजवान हताश एवं निराश है। बेरोजगारी की समस्या से छात्र नौजवान त्रस्त हैं।
वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि बेरोजगार छात्र यदि नौकरी और पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन करती है, तो तो सरकार बेरोजगार छात्रों पर दमनात्मक कारवाई करती है। पुलिस बेरहमी से छात्रों पर लाठी चार्य करती है।
वहीं, पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक ने कहा कि सरकार निरंकुश हो चुकी है। बिहार में छात्रों का इस सरकार से उम्मीद खत्म हो चुका है।
वहीं, पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है।
वहीं, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि छात्र में बेरोजगारी लेकर आक्रोश व्याप्त है।
वहीं, नलिनी रंजन झा रूपम ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी की झांसा देकर झूठ बोलकर सरकार तो बना ली, लेकिन बेरोजगारों की कोई सुध नहीं ली।
वहीं, कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि जो सरकार बेरोजगारों के साथ नहीं है। आने वाले चुनाव में छात्र इस सरकार को सबक सिखाएगी।
वहीं, जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि बिहार में 4 करोड़ युवा बरोजगार है, पर सरकार जरा भी चिंतित नहीं है।
मौके पर मुख्य रूप से विजय कुमार झा भोला, सुल्तान अहमद शम्सी, मीना देवी कुशवाहा, राम एक़वाल पासवान, इम्तियाज नूरानी, राशिद फाकरी, अशोक कुमार, टेकनाथ पाठक, आनंद झा, विवेकानंद झा, आलोक झा, मो हाशिम, पवन यादव, ज्योति झा, गगनफर जलाल, मीनू पाठक, आभा पांडे, मुकेश कुमार पप्पू, ललन कुमार झा, आभाष उर्फ़ गुड्डु साह समेत अन्य कई मौजूद थे।