खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
पिछले चार-पांच दिनों से कड़ी धूप व भीषण गर्मी से मधुबनी जिले के जयनगर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं छोटे दुकानदार जिसमें ठेला वाले, साइकिल पर सामान बेचने वाले व फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कड़ी धूप व भीषण गर्मी के कारण ग्राहक की संख्या नहीं के बराबर हो गई है जिससे उनका रोजगार पूरीतरह प्रभावित हो गया है।
शहर के स्टेशन चौक, बस स्टैंड, महाबीर चौक, पटना गद्दी चौक एवं भेलवा चौक पर जहां लोगों का ठहराव है। वहां गर्मी से बैचेन लोग प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय व सत्तू का प्रयोग कर रहे हैं। खेत में काम कर रहे किसानों की हालत बदतर हो रही है। बढ़ते तापमान से लगभग लोग बिमार हो रहे हैं। बुधवार को जयनगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

